
LIC ने लॉन्च किया Saral Pension प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन
Zee News
LIC News Pension Scheme: LIC की यह योजना इमीडिएट एन्युटी प्लान है. मतलब ये है कि पॉलिसी लेते ही पेंशन की शुरुआत हो जाएगी. पेंशनधार के पास विकल्प होता है कि वो पेंशन हर महीने लेगा, तिमाही लेगा, छमाही लेगा या साल भर में एक बार लेगा
LIC News Pension Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सरल पेंशन योजना (Saral Pension) की शुरुआत की है. यह एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है. इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना होता है. इसके बाद पूरी जिंदगी पॉलिसीधारक को पेंशन मिलती रहती है. यह इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के दिशानिर्देशों के मुताबिक Immediate Annuity plan है. LIC ने इस पॉलिसी के बारे में बताया है कि इस योजना में सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें हैं. LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक दो उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक एन्युटी चुन सकता है. इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने के बाद लोन भी मिल सकता है.More Related News