LIC के IPO के लिए लोगों में होड़, अगर चाहिए इसके शेयर तो पहले से निपटा लें ये दो जरूरी काम
ABP News
LIC IPO Investment: अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स हैं तो आपके लिए एलआईसी में 10 प्रतिशत का कोटा रिजर्व है. इसके साथ ही पॉलिसी होल्डर के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं.
LIC IPO: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) अपना जल्द ही मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) लाने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा है कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को लाने के लिए दस्तावेज के तैयार कर लिए गए है. इन डॉक्यूमेंट्स (Documents) को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एलआईसी के आईपीओ को मार्च तक लाने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में निवेशकों के पास एलआईसी के आईपीओ में निवेश करके बंपर फायदा कमाने का मौका है. एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना जरूरी है.
पॉलिसी होल्डर (LIC Policy Holders) के लिए है रिजर्वेशनआपको बता दें कि एलआईसी आईपीओ में एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स (LIC Policy Holders) के लिए 10 प्रतिशत का रिजर्वेशन रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स हैं तो आपके लिए एलआईसी में 10 प्रतिशत का कोटा रिजर्व है. इसके साथ ही पॉलिसी होल्डर के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इसमें आपको अपडेट पैन (Update PAN) और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. आपको बता दें कि एलआईसी के आईपीओ में निवेश (Investment in LIC IPO) करने वालों के लिए कई लोग एलआईसी की पॉलिसी भी खरीद रहे हैं. लोगों के बीच इसका अच्छा खास बज है.