LIC के आईपीओ के बारे में दीपम सचिव ने कहा, निवेशकों के हित में IPO की समयसीमा पर फैसला करेगी सरकार
ABP News
सभी निवेशकों के मन में इस समय एक ही सवाल है कि एलआईसी का आईपीओ कब आएगा और इसकी लिस्टिंग किस दिन होगी. हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आईपीओ की लॉन्च तारीख मे देरी हो सकती है. जानें क्या है खबर.
LIC IPO: रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने से पैदा हुई अनिश्चितता को देखते हुए सरकार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बारे में कोई भी निर्णय निवेशकों के हितों को ध्यान में रखकर ही करेगी.
LIC के आईपीओ की समयसीमा के बारे में पुनर्विचार करती नजर आ रही है सरकारनिवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ चालू वित्त वर्ष में ही लाना चाहती है लेकिन मौजूदा स्थिति काफी गतिशील हो चुकी है. सरकार इसे मार्च 2022 में ही लाने की तैयारी में लगी हुई थी लेकिन यूक्रेन संकट से शेयर बाजारों में मची आपाधापी को देखते हुए वह इस पर पुनर्विचार करती हुई नजर आ रही है.