
LIC की योजना में सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है एक करोड़ का फायदा! जानिए इस सुपरहिट प्लान की डिटेल्स
Zee News
LIC jeevan shiromani Plan: अगर आप भी निवेश का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जीवन शिरोमणि (LIC jeevan shiromani Plan) एक बेहतर विकल्प है. यहां आपको 1 रुपये के बदले भी अच्छा मुनाफा मिलेगा.
नई दिल्ली: LIC jeevan shiromani Plan: अगर आप ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और मुनाफा भी अच्छा मिले तो आपके लिए जीवन शिरोमणि (LIC jeevan shiromani Plan) एक बेहतर विकल्प है. इस स्कीम में आपको 1 रुपये के बदले भी जबरदस्त मुनाफा मिलेगा. यह पॉलिसी (Jeevan Shiromani Plan In Hindi) प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग्स भी देती है. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में.
दरअसल, LIC का प्लान (Jeevan Shiromani Plan Benefits) नॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है. LIC अपने ग्राहकों को जीवन सुरक्षित करने के लिए कई अच्छी पॉलिसी पेश करता रहता है.