![LIC की बंद हो गई पॉलिसी पर मिलेगा जबरदस्त मुनाफा! 22 अक्टूबर तक है मौका, बस जल्दी करें ये काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/24/905879-lic-policy.jpg)
LIC की बंद हो गई पॉलिसी पर मिलेगा जबरदस्त मुनाफा! 22 अक्टूबर तक है मौका, बस जल्दी करें ये काम
Zee News
LIC ने यह जानकारी देता हुए बताया है कि एक विशेष रिवाइवल अभियान के तहत ग्राहक इसके लिए जो भी टोटल प्रीमियम होगा, उस पर छूट दी जाएगी। हालांकि, मेडिकल की जो भी जरूरतें हैं, उस पर कोई छूट नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली: अगर आपकी भी कोई एलआईसी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आपके पास 22 अक्टूबर तक का सुनहरा मौका है. भारतीय जीवन बीमा निगम 23 अगस्त से एक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू किया है. इसके तहत 23 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच कभी भी आप अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को शुरू करा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. LIC ने यह जानकारी दिया है कि एक विशेष रिवाइवल अभियान के तहत ग्राहक इसके लिए जो भी टोटल प्रीमियम होगा, उस पर छूट दी जाएगी. लेकिन, मेडिकल की जो भी जरूरतें हैं, उस पर कोई छूट नहीं दी जाएगी. इसमें लेट फीस में मैक्रो इंश्योरेंस और हेल्थ दोनों पर देर से दी गई फीस में छूट मिलेगी. इस स्पेशल रिवाइवल अभियान के तहत उन विशेष बीमा को चालू किया जा सकता है, जो 5 साल से कम समय से बंद पड़ी हैं. हालांकि, टर्म इंश्योरेंस और मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज पर छूट नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको पूरी फीस भरनी होगी.More Related News