![LIC की पॉलिसी खरीदी है तो हो जाएं सावधान! डूब सकती है जिंदगी भर की कमाई, कई लोग हो चुके हैं शिकार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831676-lic-2505.jpg)
LIC की पॉलिसी खरीदी है तो हो जाएं सावधान! डूब सकती है जिंदगी भर की कमाई, कई लोग हो चुके हैं शिकार
Zee News
LIC Fraud Alert: देश के करोड़ों LIC पॉलिसीधारकों के लिए जरूरी खबर है. जालसाज LIC के ग्राहकों को भरोसे में लेकर उनसे जानकारियां हासिल कर उनके खातों से पैसे उड़ा रहे हैं.
नई दिल्ली: LIC Fraud Alert: देश के करोड़ों LIC पॉलिसीधारकों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, कोरोना महामारी के बीच पॉलिसीधारकों से फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ी हैं.कई मामले सामने आए हैं जिसमें जालसाज LIC के पॉलिसीहोल्डर्स को फोन कर रहे हैं और खुद को इंश्योरेंस रेगुलेटर (IRDAI) का अधिकारी या LIC का कर्मचारी बता रहे हैं, ताकि ग्राहकों का भरोसा हासिल कर सके. ये जालसाज LIC के ग्राहकों को भरोसे में लेते हैं और फिर उनसे जानकारियां हासिल कर उनके खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. लगातार आ रहे फ्रॉड के मामलों को देखते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन LIC ने अपने ग्राहकों को इस फ्रॉड से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है.More Related News