
LIC की चेतावनी! अगर किया ये काम तो होगी कानूनी कार्रवाई, आप भी मत करिएगा ये गलती
Zee News
LIC Alert: जो लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के LOGO का इस्तेमाल बिना बीमा कंपनी के इजाजत के अपने बिजनेस में या किसी दूसरे उद्देश्य से करते हैं तो उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.
नई दिल्ली: LIC Alert: जो लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के LOGO का इस्तेमाल बिना बीमा कंपनी के इजाजत के अपने बिजनेस में या किसी दूसरे उद्देश्य से करते हैं तो उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. LIC ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. Life Insurance Corporation of India ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना बीमा कंपनी की इजाजत के उसके LOGO का अनऑथराज्ड इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि ये एक दंडनीय अपराध है. आमतौर पर लोग अपने बिजनेस को चमकाने के लिए LIC के LOGO का इस्तेमाल होर्डिंग और Pamphlet में कर लते हैं. लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. या तो उन्हें ये बंद करना होगा या फिर इसके लिए उन्हें LIC की मंजूरी लेनी होगी. — LIC India Forever (@LICIndiaForever) — LIC India Forever (@LICIndiaForever)More Related News