
LIC कर्मचारियों को डबल तोहफा: इन्क्रीमेंट के साथ मिलेंगे दो वीक ऑफ
Zee News
भारत सरकार ने एलआईसी (Life Insurance Company) के कर्मचारियों को दोहरा तोहफा दिया है. सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों को न सिर्फ 16 फीसदी सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा दिया है, बल्कि अब उन्हें सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी भी मिलेगी.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने एलआईसी (Life Insurance Company) के कर्मचारियों को दोहरा तोहफा दिया है. सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों को न सिर्फ 16 फीसदी सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा दिया है, बल्कि अब उन्हें सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी भी मिलेगी. इसका मतलब है कि पूरे देश में एलआईसी कर्मचारियों को सप्ताह में 5 ही दिन काम करना होगा. जानकारी के मुताबिक फाइनेंसियल सर्विसेस डिपार्टमेंट (DFS) ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसका फायदा एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा. एलआईसी कर्मचारियों की सैलरी पूरे 9 साल बाद बढ़ाई गई है. आखिरी बार उनकी सैलरी अगस्त 2012 में बढ़ी थी. ऐसा होना हैरानी भरा था, क्योंकि अमूमन एलआईसी हर पांच साल में सैलरी बढ़ाती है. चूंकि इस बार सैलरी बढ़त में लंबा गैप रहा, तो कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उन्हें करीब 35 फीसदी तक बढ़ी सैलरी मिलेगी. लेकिन ये 16 फीसदी तक सीमित रही. हालांकि इसके बदले में उन्हें फायदा मिला है डबल वीक ऑफ का. यानि अब शनिवार और रविवार को एलआईसी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया. बता दें कि पिछले काफी समय कई सरकारी संस्थानों के कर्मचारी सप्ताह में 5 ही दिन काम की मांग कर रहे हैं, लेकिन ये फायदा अभी सभी को नहीं मिल रहा है. अभी कई बैंकों में अल्टरनेटिव ऑफ की व्यवस्था है.More Related News