
LEVC भारत में लॉन्च करेगी TX इलेक्ट्रिक कार
NDTV India
एलईवीसी लिमिटेड भारतीय उपमहाद्वीप में TX उपलब्ध कराने के लिए एक्सक्लूसिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी कर रही है.
ब्रिटेन की कमर्शल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, लंदन इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी (LEVC), भारत में इलेक्ट्रिक मॉडल TX लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एलईवीसी लिमिटेड भारतीय उपमहाद्वीप में TX उपलब्ध कराने के लिए एक्सक्लूसिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी कर रही है. LECV ने TX को 2018 में वैश्विक स्तर पर पेश किया था और अब यह भारत आने के लिए तैयार है. TX एक प्रदूषण रहित वाहन है जिसमें ऑनबोर्ड चार्जिंग सिस्टम और एक रेंज एक्सटेंडर है.
More Related News