Leo Horoscope 2022 : सिंह राशि वालों के दूर होंगे तनाव, बढ़ेगी कमाई पर सेहत का रखना होगा ध्यान
ABP News
Leo Horoscope 2022 : सिंह राशि वालों के लिए नया साल यानि वर्ष 2022 कैसा रहेगा? किन किन बातों का रखना होगा ध्यान आइए जानते हैं आपका वार्षिक राशिफल.
Leo Horoscope 2022 , सिंह ( मा , मी , मू , मे , मो , टी , टी , टू , टे ) : यह वर्ष बहुत शानदार परिणाम लेकर आएगा. जितना आर्थिक दबाव एवं मुश्किलें थीं, अब उनके जाने का समय आ गया है. जनवरी में आर्थिक दृष्टि से समय अच्छा जाएगा और कहीं से कोई अचानक आय के योग बनेंगे, यह भी संभव है कि आपके अनुमान से अधिक इनकम हो. माह के तीसरे सप्ताह से मन कई मामलों से खिन्न रह सकता है, ऐसे में लाभ पर फोकस बनाए रखना चाहिए. आप चाह कर भी खर्चों को नियंत्रित नहीं कर पायेंगे.
फरवरी में शत्रुओं से समझौते कर लेने में समझदारी है, क्योंकि इस समय सकारात्मक ग्रह आपका सपोर्ट करेंगे जिससे सम्मान भी खुब मिलेगा. इस समय जितना कम बोलें उतना अच्छा है, विवादग्रस्त मामलों को आगे के लिए टाल दें. मार्च में ध्यान रहें आप धैर्य और मानसिक संतुलन के बल पर ही परिस्थितियों को जीत सकते हैं, इस समय सावधानी पूर्वक चलने की सलाह है. वाणी को सौम्य रखना होगा. मई में किसी मंच पर आपकी प्रतिष्ठा हो सकती है या सोसायटी से आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा. जून में आर्थिक साधन बढ़ेगे और कार्य प्रणाली बहुत संतुलित हो जायेगी. कुछ दिन ऐसे भी जायेंगे जब आप बहुत निराशा महसूस करेंगे परंतु अपनों के सहयोग से परेशानियों के हल को खोज पाने में सफल होंगे. अगस्त में आप में नई स्फूर्ति के साथ काम करने की भावना जागेगी और बाहर से मिलने वाले सहयोग में भी अचानक वृद्धि होगी. दिमाग में इन दिनों बहुत आवेश रहेगा, जिसके चलते आप कुछ गलत फैसलों में फंस सकते हैं.