
Leo राशि में प्रवेश कर चुके हैं Surya Dev, 17 सितंबर तक इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य
Zee News
सूर्य देव (Surya Dev) कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस राशि में वे 17 सितंबर तक रहने वाले हैं.
नई दिल्ली: सूर्य देव (Surya Dev) को साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है. सूर्य देव हर महीने अपनी राशि बदलते हैं. अगस्त में सूर्य देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश (Surya Dev Transition in Leo Rashi) कर चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का राशि परिवर्तन करना महत्वपूर्ण माना गया है. सूर्य देव की सिंह राशि मेष राशि से उच्च और तुला राशि से नीचे मानी जाती है. मान्यता है कि जन्म कुंडली में सूर्य के उच्च होने पर जातक को खूब मान-सम्मान और करियर में तरक्की हासिल होती है. सूर्य देव अब 17 सितंबर तक सिंह राशि में बने रहेंगे. आइये जानते हैं कि इस दौरान किन राशि वालों को भाग्य (Astrology for the month of August 2021) का अच्छा साथ मिलेगा.More Related News