
Leo में पहुंचे Mars; दुर्घटनाओं-आपदाओं का बनेंगे कारण, दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये Remedies
Zee News
मंगल ग्रह (Mars Planet) सिंह राशि (Leo) में प्रवेश कर गए हैं. इस दौरान वे सभी राशियों और देश-दुनिया की तमाम घटनाओं पर असर डालेंगे. 5 सितंबर तक मंगल के सिंह राशि में रहने के दौरान देश के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं.
नई दिल्ली: जमीन, साहस, पराक्रम, कर्ज आदि के कारक ग्रह मंगल (Mangal) ने राशि बदलकर सिंह (Leo) में प्रवेश कर लिया है. वे 5 सितंबर तक इस राशि में रहकर सभी राशियों के अलावा देश-दुनिया में होने वाली तमाम घटनाओं पर भी असर डालेंगे. इसमें प्राकृतिक आपदाओं (Disasters) से लेकर, व्यापार जगत, राजनीतिक-प्रशासनिक जगत आदि भी शामिल है. मंगल का यह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) देश के कुछ हिस्सों में अशांति-तनाव पैदा कर सकता है. इसके अलावा बारिश-भूस्खलन के कारण पुल-सड़कें क्षतिग्रस्त होने का खतरा है. 20 जुलाई को मंगल के राशि परिवर्तन करने के कुछ घंटों पहले ही हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में आए प्राकृतिक कहर ने कई लोगों की जान ले ली थी. इसके अलावा शनि और मंगल के अशुभ योग बनाने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ेंगी. मंगल का राशि परिवर्तन उद्योग जगत के लिए अच्छा साबित होगा.More Related News