
Lenovo ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन और जम्बो बैटरी वाला जबरदस्त Tablet, फीचर्स हैं ऐसे कि खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे आप
Zee News
लेनोवो ने हाल ही में, Lenovo Tab 6 5G, नाम का एक टैबलेट लॉन्च किया है जो कमाल की बैटरी, डिस्प्ले, पीसी मोड और किड्स स्पेस जैसे फीचर्स से लैस है. आइए इसके बारे में सब जानते हैं.
नई दिल्ली. लेनोवो (Lenovo) ने इस हफ्ते अपना नया टैबलेट, Lenovo Tab 6 5G लॉन्च किया है. दमदार डिस्प्ले और जम्बो बैटरी वाला यह टैबलेट लेनोवो का पहला 5G सेवाओं वाला टैबलेट है. यह टैबलेट कई सारे खास फीचर्स से लैस है, आइए जानते हैं.
Lenovo Tab 6 5G 10.3-इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है जिसका रेसोल्यूशन 1,200 x 1,920 पिक्सल का है. एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला यह टैबलेट 5G सेवाओं के साथ आता है.
More Related News