
Lenovo ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी वाला Tablet, कम कीमत में मिलेंगे धुआंधार फीचर्स
Zee News
लेनोवो (Lenovo) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए टैबलेट, Lenovo Tab K10 का एक नया एंटरप्राइज वर्जन (Enterprise Version) लॉन्च किया है जो कम कीमत में कई सारे फीचर्स से लैस है. आइए इसके बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी, लेनोवो (Lenovo) ने पिछले महीने Lenovo Tab K10 नाम का एक एंड्रॉयड टैबलेट भारत में लॉन्च किया था. अब उस लॉन्च कुछ ही हफ्तों बाद, लेनोवो ने अब भारत में उसी टैबलेट का एक ‘एंटरप्राइज वर्जन’ (Enterprise Version) लॉन्च किया है. आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं..
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेनोवो का यह नया एंटरप्राइज वर्जन उसके हाल ही में लॉन्च हुए Lenovo Tab K10 का ही एक मॉडिफाइड वर्जन है. इसमें उस टैब के फीचर्स के साथ यूजर को कई सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स मिलेंगे.
More Related News