
Lenovo का यह Laptop भारतीय मार्केट में मचा रहा है हंगामा, जानें 4 प्रोसेसर्स में उपलब्ध इस लैपटॉप के तमाम फीचर्स
Zee News
लेनोवो ने भारत में अपने नया लैपटॉप, Lenovo IdeaPad Slim 5 Pro लॉन्च कर दिया है. इंटेल और राइजेन, दोनों प्रोसेसर्स द्वारा संचालित इस लैपटॉप में और क्या खास होगा और इसकी कीमत क्या होगी, आइए जानते हैं...
नई दिल्ली. कोविड के कारण पिछले दो सालों में लैपटॉप्स की बिक्री में भयंकर बढ़त देखी गई है. इस महामारी की स्थिति में हर काम घर से किया जा रहा है और यही कारण है कि मार्केट में लैपटॉप्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है. भारत को विश्व में लैपटॉप का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट कहा जाता है. इस मार्केट में अब लैपटॉप की प्रतिष्ठित कंपनी, लेनोवो एक नया लैपटॉप, IdeaPad Slim 5 Pro लेकर आ चुकी है. आइए देखें कि इस लैपटॉप में क्या खास है और आपको यह कितने रुपये में मिल सकता है... जैसा इसका नाम है, यह एक बहुत पतला लैपटॉप है और दो साइजेज में उपलब्ध है, 14-इंच 2.2K के डिस्प्ले में और 16-इंच WQXGA IPS डिस्प्ले में. दोनों वर्जन एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, 16:10 के ऐस्पेक्ट रेशियो, 100% के sRGB कलर गैमट और चारों तरफ पतले बेजेल्स के साथ आते हैं. 14-इंच वाले वर्जन में 300nits तक की पीक ब्राइटनेस की सुविधा है और 16-इंच में ये पीक ब्राइटनेस बढ़कर 350nits हो जाती है.More Related News