Law and Order: पुलिस में LIU शब्द किस विभाग के लिए इस्तेमाल होता है? क्या होता है काम?
AajTak
हर जनपद में पुलिस का एक खुफिया विभाग भी होता है. जिसे यूपी पुलिस में एलआईयू (LIU) कहा जाता है. पुलिस के लिए यह विभाग काफी अहम होता है. आइए आपको बताते हैं इस खुफिया विभाग के बारे में.
हर जिले में पुलिस (Police) के अंदर कई तरह के विभाग (Departments) होते हैं, जो अलग-अलग जिम्मेदारियों को संभालते हैं. ऐसे ही हर जनपद में पुलिस का एक खुफिया विभाग भी होता है. जिसे यूपी पुलिस में एलआईयू (LIU) कहा जाता है. पुलिस के लिए यह विभाग काफी अहम होता है. आइए आपको बताते हैं इस खुफिया विभाग के बारे में.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.