
Launch Update: 2021 Force Gurkha जल्द भारत में दे सकती है दस्तक, ऐसे देगी Mahindra Thar को टक्कर
ABP News
2021 Force Gurkha को साल 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. कंपनी ने ऐलान किया था कि इस एसयूवी को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगी. ये भारत में अगले महीने एंट्री कर सकती है.
दमदार गाड़ियों के लिए पॉपुलर Force Motors जल्द ही SUV Gurkha को नए अवतार में लेकर आ रही है. कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर लॉन्च किया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. Force Motors इसे फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक इसे सितंबर में भी लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा. मिलेंगे कई अपडेट्स2021 Force Gurkha की कई बार डिटेल्स और फोटोज लीक हुए हैं, जिनके मुताबिक इसमें नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसके केबिन की बात करें तो इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक डैशबोर्ड, सर्कूलर AC वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों के साथ यह गाड़ी ज्यादा दमदार नजर आएगी.More Related News