![Lathmar Holi 2021: बरसाना में आज होगी विश्वप्रसिद्ध लट्ठमार होली की धूम, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतज़ाम](https://c.ndtvimg.com/2021-03/vakld5d_lathmar-holi-_625x300_23_March_21.jpg)
Lathmar Holi 2021: बरसाना में आज होगी विश्वप्रसिद्ध लट्ठमार होली की धूम, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतज़ाम
NDTV India
Lathmar Holi 2021: मथुरा जिले के बरसाना कस्बे में मंगलवार यानी आज दुनिया भर में प्रसिद्ध ब्रज की लट्ठमार होली खेली जाएगी और ऐसा ही आयोजन कल बुधवार को नंदगांव में होगा. बता दें कि दूर-दूर से लोग लट्ठमार होली को देखने के लिए बरसाना और नंदगांव आते हैं. इस बार भी उनका आगमन हो रहा है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. परंपरा के अनुसार, आयोजन से एक दिन पहले दोनों ही गांवों के लोग होली खेलने का निमंत्रण देने के लिए एक-दूसरे के गांवों में जाते हैं.
Lathmar Holi 2021: मथुरा जिले के बरसाना कस्बे में मंगलवार यानी आज दुनिया भर में प्रसिद्ध ब्रज की लट्ठमार होली खेली जाएगी और ऐसा ही आयोजन कल बुधवार को नंदगांव में होगा. बता दें कि दूर-दूर से लोग लट्ठमार होली को देखने के लिए बरसाना और नंदगांव आते हैं. इस बार भी उनका आगमन हो रहा है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. परंपरा के अनुसार, आयोजन से एक दिन पहले दोनों ही गांवों के लोग होली खेलने का निमंत्रण देने के लिए एक-दूसरे के गांवों में जाते हैं.More Related News