
Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर केवल 1 ही दिन गईं स्कूल, लेकिन 6 यूनिवर्सिटी से मिली डॉक्टरेट की उपाधि
ABP News
Lata Mangeshkar: 5 साल की उम्र में ही बच्चा स्कूल जाना शुरू कर देता है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का एडमिशन भी स्कूल में कराया गया और वह केवल 1 दिन ही गईं.
Lata Mangeshkar Life Story: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) यानि हमारी प्यारी लता दीदी...जो आज हमारे साथ नहीं हैं. पंचतत्व से बने इस शरीर और नश्वर संसार को त्यागकर आज लता मंगेशकर स्वर्गलोक की यात्रा पर निकल गईं. 92 साल की लता दीदी जिनके जाने से सुरों का संसार भी खाली हो गया. और अब उस खालीपन को भरने के लिए याद किए जा रहे हैं वो किस्से जिनके हर अहसास में लता दीदी मौजूद हैं. सारा संसार इन्हें लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम से जानता है लेकिन ये इनका शुरुआती नाम नहीं था. जब इनका जन्म हुआ तो इनका नाम रखा गया था हेमा. और इन्हें इसी नाम से घर, परिवार के लोग पुकारा करते थे. लेकिन जब वो 5 साल की हुईं तो इनका नाम बदलकर लता कर दिया गया और ये बन गईं लता मंगेशकर.
1 ही दिन गईं स्कूल (Lata Mangeshkar Education)