![Lata Mangeshkar Last Moments: लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया, कैसे थे स्वर कोकिला के अंतिम पल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/9cca661d53253cf382ee3dbf1a4cb606_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lata Mangeshkar Last Moments: लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया, कैसे थे स्वर कोकिला के अंतिम पल!
ABP News
Singer Lata Mangeshkar Death: डॉक्टर प्रतीत बोले, वो किसी भी ट्रीटमेंट के लिए मना नहीं करती थीं और जो भी ट्रीटमेंट उनके लिए जरूरी होता था उसे लेने में कभी भी आनाकानी नहीं करती थीं.
Lata Mangeshkar Death: लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी, 2022 को मुंबई में निधन हो गया था. 92 साल की उम्र में लता दुनिया को अलविदा कह गईं और उनके चाहने वालों को ये खबर सुनकर तगड़ा झटका लगा. लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम उनका इलाज कर रही थी. लता जी के निधन के बाद प्रतीत समदानी ने एक इंटरव्यू में कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, जब भी लता जी का स्वास्थ्य का खराब होता था, मैं उनका इलाज करता था लेकिन इस बार उनकी सेहत दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही थी. हमने पूरा जोर लगाया लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए.
पिछले तीन साल से लता जी का इलाज कर रहे प्रतीत समदानी ने आगे कहा कि जब भी स्वर कोकिला अस्पताल में भर्ती होती थीं तो हमेशा यही कहती थीं कि जो भी अस्पताल में हो सभी को बराबरी से इलाज मिले. प्रतीत बोले, वो किसी भी ट्रीटमेंट के लिए मना नहीं करती थीं और जो भी ट्रीटमेंट उनके लिए जरूरी होता था उसे लेने में कभी भी आनाकानी नहीं करती थीं.