
Lata Mangeshkar- Kishore Kumar Songs: इन रोमांटिक गानों में सुनने को मिली किशोर कुमार और लता मंगेशकर की जुगलबंदी
ABP News
Lata Mangeshkar Kishore Kumar Super Hit List: है. इस रिर्पोट में एक नजर डालिए लता जी और किशोर कुमार के उन सुपरहिट गानों पर जिन्हें दर्शक आज भी गुनगुनाते दिखते हैं.
Best Of Lata Mangeshkar & Kishore Kumar Songs : स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा (Lata Mangeshkar) को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनकी मीठी और सुरीली आवाज लोगों का मन शांत करने के लिए काफी होती थी. सोचिए लता जी की सुरीली आवाज के साथ जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आवाज का तड़का लग जाए तो गाना कितना सुपरहिट साबित होता होगा.
लता जी और किशोर कुमार ने एक साथ कई सुपरहिट सॉन्ग हिंदी सिनेमा जगत के नाम किए हैं. आप की आंखों में कुछ से लेकर नीले नीले अंबर तक जैसे कई हिट सॉन्ग में इन दोनों कलाकारों की जोड़ी जमी है. और दर्शकों को इनकी ये जुगलबंदी सुनने में काफी सुकून भी मिला है. लता जी के निधन की खबर ने फैंस को तोड़ दिया है, ऐसे में फैंस उनकी सुरीली आवाज की धुन सुन उन लम्हों को फिर से जी रहे है. इस रिर्पोट में एक नजर डालिए लता जी और किशोर कुमार के उन सुपरहिट सॉन्ग पर जिन्हें दर्शक आज भी गुनगुनाते दिखते हैं.