
Lata Mangeshkar Corona: 90 साल तक लता मंगेशकर को नहीं थी कोई बीमारी, जानिए लता दीदी का फिटनेस सीक्रेट
ABP News
Lata Mangeshkar Corona: सिंगर लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन 92 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब लता दीदी की तबियत इतनी सीरियस हुई है. उनके स्वस्थ रहने की वजह सादा जीवन और नपा तुला खाना है.
Lata Mangeshkar Critical Condition: अपनी सुरीली आवाज से मदहोश कर देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित हैं. लता मंगेशकर को चेस्ट में इंफेक्शन है और निमोनिया की शिकायत है. 10 जनवरी को लता मंगेशकर को सांस लेने में कुछ तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि लता मंगेशकर को 92 साल की उम्र में भी कोई बीमारी नहीं है. इसकी बड़ी वजह उनकी लाइफस्टाइल और खान-पान है.
लता दीदी पिछले लंबे समय से एक साधारण और नियमित दिनचर्या को अपना रही हैं. उनका संतुलित आहार और रोजाना जल्दी उठने की आदत की वजह से वो इस उम्र में भी स्वस्थ हैं. लता मंगेशकर सुबह 6 बजे उठ जाती हैं. लता मंगेशकर वैसे तो खाने की बहुत शौकीन रही हैं. उनके ऊपर लिखी कई किताबों में इस बात का जिक्र है कि उन्हें सी फूड और चटपटा खाना बहुत पसंद है, लेकिन अब उम्र को देखते हुए उन्होंने बहुत सिंपल खाना शुरु कर दिया है.