
Lata Mangeshkar: शाहरुख खान की दुआ को लेकर शुरू हुए विवाद पर बोलीं उर्मिला मातोंडकर, 'बेहद नीचे गिर गई है राजनीति'
ABP News
Lata Mangeshkar: शाहरुख खान के लता मंगेशकर की अंतिम दर्शन के दौरान पढ़ी गई दुआ को लेकर शुरू हुए विवाद पर शिव सेना नेता उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन सामने आया है.
Lata Mangeshkar: रविवार को देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने मुंबई में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद देश में मानो शोक की लहर दौड़ गई. मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सहित राजनैतिक जगत के भी कई दिग्गज नजर आए. इसी क्रम में मेगास्टार शाहरुख खान भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान शाहरुख खान ने लता जी की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी और फूंका. उनकी इसी दुआ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और ऐसा कहा गया कि शाहरुख ने उन पर थूका है.
अब इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. इसी क्रम में शिव सेना नेता और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा, ''एक समाज के रूप में, हम इतने बिगड़ गए हैं कि हमें लगता है कि प्रार्थना करना थूकना है. आप एक ऐसे अभिनेता की बात कर रहे हैं जिसने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया है. राजनीति इतने निचले स्तर पर पहुंच गई है और यह वाकई दुखद है.''