
Lata Mangeshkar को किसी रियलिटी शो में जाना नहीं था पसंद, अचानक कुछ हुआ ऐसा कि खुद ही तोड़ दिए अपने रूल
ABP News
Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अपने गानों से आज भी हम सभी लोगों के बीच हैं. वह अपने गाने से सभी का दिल जीत लेती थीं. साथ ही यंग टैलेंट को मोटिवेट करती थीं.
Lata Mangeshkar In Reality Show: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इन दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं मगर आज भी वह लोगों की यादों में बनी हुई हैं. जो लोग उनसे मिले हैं वह उनसे जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं. अपनी गायिकी से बनी को दीवाना बनाने वाले लता मंगेशकर कभी म्यूजिक रियलिटी शो में नहीं जाया करती थीं. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह साल 2008 में पहली बार किसी शो का हिस्सा बनी थीं. लता मंगेशकर को शो में देखकर हर कोई बेहद खुश हो गया था. कंटेस्टेंट भी लता दीदी का आर्शीवाद पाकर खुद को धन्य मान रहे थे. मगर लता दीदी को शो में लाने के लिए प्रोड्यूसर को 10 साल तक मेहनत करनी पड़ी थी.
प्रोड्यूसर गजेंद्र सिंह ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि लता दीदी 10 सालों तक मनाने के बाद हमारे शो वॉइस ऑफ इंडिया में आने के लिए तैयार हुईं थीं. मैं उन्हें रोज हमारे शो में आने के लिए कॉल करता था और इनवाइट करता था लेकिन कभी नहीं मानी. आखिरकार उनकी बहन ऊषा मंगेशकर ने मेlataरी मदद की और वह फिनाले एपिसोड में विनर को ट्रॉफी देने के लिए आईं.