
Lata Mangeshkar के निधन से बेहद दुखी हैं महानायक Amitabh Bachchan, कहा- अब स्वर्ग में गूंजेगी आवाज़
ABP News
Lata Mangeshkar Death: लता दीदी के निधन पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा- वह हमें छोड़कर चली गईं. एक लाख सदियों की आवाज हमें छोड़ गई. उनकी आवाज अब स्वर्ग में गूंजेंगी.
Amitabh Bachchan on Lata Mangeshkar Death: 'सुरो की मलिका' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमेशा के लिए सबको छोड़कर चलीं गईं. स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. फिल्म जगत से लेकर राजनीति और आम लोग तक लता मंगेशकर के निधन के बाद गमगीन हैं. पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. संगीत प्रेमी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) लता दीदी के जाने से काफी निराश हैं. अमिताभ बच्चन ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि लता दीदी हमेशा के लिए छोड़कर चली गई.
अब स्वर्ग में गूंजेगी लता दीदी की आवाज- अमिताभ बच्चन