
Lata Mangeshkar के निधन पर Pakistan में शोक, इमरान खान सरकार के मंत्री ने कही ये बात
ABP News
Lata Mangeshkar Passes Away: पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry), नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ समेत कई संगीत प्रेमियों ने लता दीदी के निधन पर गहरा शोक जताया है.
Lata Mangeshkar Demise: सुरों की मलिका अब नहीं रही. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में रविवार को मुंबई में निधन हो गया. लता दीदी के निधन पर देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. दशकों तक संगीत की दुनिया में राज करने वाली लता मंगेशकर के निधन के बाद भारत के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग गमगीन हैं.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ( Fawad Chaudhry), नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ समेत कई संगीत प्रेमियों ने लता दीदी के निधन पर गहरा शोक जताया है. पाकिस्तान के मंत्री समेत कई लोगों ने लता मंगेशकर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.