
Lata Mangeshkar: इस सुपरहिट हिरोइन के गानों को लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया
ABP News
Lata Mangeshkar ने हिंदी सिनेमा में कई गाने गाए हैं. कई हीरोइनों के साथ काम किया, लेकिन जिनकी फिल्म के लिए उन्होंने पहला गाना गाया वह अभिनेत्री मधुबाला थीं.
Lata Mangeshkar Lent Her Voice In Madhubala's Songs: जिन सुरों की मल्लिका के प्यार भरे नगमों को सुनकर हर चेहरे पर मुस्कान आती थी, उनके निधन की खबर ने हर किसी को गमजदा कर दिया है. लता मंगेशकर के दुनिया से रुकसत होने के बाद उनके वही गाने आंखों को नम कर रहे हैं. साल 1949 में फिल्म महल के जरिए लता मंगेशकर को पहली बार गाने का मौका मिला था. इसमें खूबसूरत अदाकारा मधुबाला थीं. इस फिल्म के बाद लता मंगेशकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसे में चलिए जानते हैं उन्हीं गानों के बारे में जिन्हें खूबसूरत अदाकारा मधुबाला पर फिलमाया गया था.
आएगा आने वाला आएगा: महल फिल्म में लता मंगेशकर का गाया गाना 'आएगा आने वाला आएगा' के फौरन बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने यह मान लिया कि यह नई आवाज बहुत दूर तक जाएगी.