Lasith Malinga Retirement: श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
ABP News
Lasith Malinga Announced Retirement: मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैच, 226 वनडे और 84 T20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 546 विकेट लिए.
Lasith Malinga Announced Retirement from Cricket: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैच, 226 वनडे और 84 T20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 546 विकेट चटकाए. मलिंगा ने आखिरी बार मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पल्लेकेले में एक टी20 मैच खेला था. मलिंगा ने 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी, जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. मलिंगा टी 20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे. मलिंगा ने ट्वीट कर यह लिखामलिंगा ने अपने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, "अपने टी-20 जूतों को लटका रहा हूं. क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं ! उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मेरी यात्रा में मेरा साथ दिया और आने वाले वर्षों में युवा क्रिकेटरों के साथ मेरे अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं."More Related News