Lars Vilks Death: पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले लार्स विल्क्स की कार एक्सीडेंट में मौत
ABP News
Lars Vilks Death: रविवार को दक्षिणी स्वीडन के मार्करीड शहर के पास एक ट्रक से वह कार टकरा गई जिसमें लार्स विल्क्स जा रहे थे. हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई.
Lars Vilks Death: पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाकर विवाद में आने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स (Lars Vilks) की रविवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. विल्क्स ने साल 2007 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया था जिसको लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद से ही वे पुलिस की सुरक्षा में रह रहे थे.
स्वीडिश पुलिस ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी को बताया कि विल्क्स के अलावा दो पुलिस अफसर की भी हादसे में मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने ये भी कहा है कि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चला है. एक पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, "किसी भी दूसरे सड़क दुर्घटना की तरह इसकी जांच की जा रही है. क्योंकि दो पुलिसकर्मी शामिल थे. प्रॉसिक्यूटर कार्यालय के एक विशेष खंड को जांच सौंपी गई है."