Laptop Protection: अपने खोए हुए विंडोज लैपटॉप को कैसे ढूंढें या लॉक करें
ABP News
Find My Laptop: यूजर्स अपने डिवाइस को रिमोट से लॉक कर सकते हैं. यह फीचर पीसी और लैपटॉप सहित लगभग हर डिवाइस के साथ काम करता है, जिसमें सरफेस डिवाइस भी शामिल हैं.
Find My Device: आप जैसे ऐप्पल और Google के 'फाइंड माई डिवाइस' फीचर के जरिए अपने खोए हुए या चोरी हुए एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस का रिमोट से पता लगा सकते हैं, वैसे ही विंडोज लैपटॉप को भी खो जाने या चोरी होने की स्थिति में माइक्रोसॉफ्ट फाइंड माई डिवाइस फीचर का उपयोग करके ट्रैक किया जा सकता है.
हालांकि, लैपटॉप और स्मार्टफोन दो अलग-अलग डिवाइस हैं. स्मार्टफोन हमेशा टेलिकॉम नेटवर्क या वाई-फाई के माध्यम से जुड़े रहने के लिए होते हैं और इससे चीजों का पता लगाना बहुत आसान हो जाता है. दूसरी ओर लैपटॉप हमेशा जुड़े रहने के लिए नहीं होते हैं और यही कारण है कि खोए या चोरी हुए लैपटॉप को ट्रैक करना कठिन हो जाता है.