Laptop Offers: ऑनलाइन शॉपिंग में यहां मिल रही सबसे सस्ती लैपटॉप डील, 20 हजार से कम कीमत में लैपटॉप
ABP News
Laptop Offers: लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग में आपको कई Best Deal मिल रही हैं. Amazon पर 14 inch के लैपटॉप 20 हजार से भी कम में मिल रहे हैं. जानते हैं क्या है बेस्ट डिस्काउंट.
Online Laptaop Offers: आजकल ऑनलाइन क्लास हो, ऑफिस का काम हो या कोई भी दूसरा टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ काम हो, हर काम को करने के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है. लैपटॉप ने लोगों की लाइफ को बहुत आसान बना दिया है. इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एक बार एमेजॉन की लैपटॉप deals पर नजर जरूर डाल लें. यहां आपको 20 हजार रुपये से भी कम में अच्छे लैपटॉप मिल जाएंगे. खास बात ये है कि ये लैपटॉप लेटेस्ट फीचर वाले हैं, लुक में काफी स्टाइलिश हैं, Light Weight हैं और 14-16 inch साइज में है, जिससे इनको कहीं भी लाने ले जाने में भी बहुत सहूलियत रहती है.
RDP Thinbook 1010सिर्फ 20 हजार में लैपटॉप चाहिए तो एमेजॉन से RDP Thinbook 1010 खरीद सकते हैं. स्टूडेंट या बेसिक लैपटॉप की जरूरत के लिए ये कम बजट वाला लैपटॉप है. 14inch स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप की कीमत 25,000 है लेकिन 20% डिस्काउंट के बाद ये 19,990 रुपये में मिल रहा है. RDP Thinbook 1010 काफी पतला और हल्का लैपटॉप है और इसे ट्रैवलिंग में ले जाना बेहद आसान है. RDP Thinbook 1010 का स्क्रीन साइज 14 inch है और इसमें 38wh की बैटरी है जो 8 घंटे तक चलती है. लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 Pro है और प्रोसेसर Intel Celeron है. लैपटॉप में Inbuilt Camera, Dual Mic, Sterio Speaker है. इसमें 4 GB रैम है और 64GB की स्टोरेज है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. लैपटॉप में 3 USB, C type, Bluetooth, HDMI, Combo Audio Jack की सुविधा है.