Landslide In Himachal Pradesh: बिलासपुर में नाले में अचानक आयी बाढ़, फ्लैश फ्लड से दहले लोग, देखें तस्वीरें
AajTak
Landslide In Himachal Pradesh: देशभर में भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में बारिश से लोग बेहाल हैं. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में झमाझम बारिश के चलते बिलासपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर देर रात लैंड स्लाइड हुआ. कल्लर के समीप लैंड स्लाइड के बाद रास्ता रुक गया. पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बरसात के कारण जिला बिलासपुर में नाले उफान पर हैं. भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया, पुलिस भी मौके पर पहुंची हालांकि जेसीबी मशीन लगाकर पहाड़ी से गिर रहे मलबे को हटाया गया. पुलिस की तरफ से लगातार बचाव कार्य जारी है. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.