
Land Loan: जमीन खरीदने के लिए लेना चाहते हैं लैंड लोन? पहले जान लें ये जरूरी बातें
ABP News
Land Loan: लैंड लोन के लिए अप्लाई करते वक्त कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी है. साथ ही यह होम लोन से कैसे अलग है, इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
Land Loan: कुछ लोग जमीन लेकर घर बनवाते हैं जबकि कुछ तैयार फ्लैट्स या घर खरीदते है. अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान हैं और आपको लोन लेना है तो यह तय कर लें कि आपको घर खरीदने के लिए लोन लेना है या फिर जमीन लेकर घर बनाने के लिए. यह ध्यान रखें की होम लोन और लैंड लोन अलग-अलग होते हैं. हम आपको जहां लैंड लोन के बारे में जरूरी बातें बताएंगे, वहीं होम लोन और लैंड लोन के बीच अंतर के बारे में आपको जानकारी देंगे. अगर आप लैंड लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो ये जानकारियां आपके बहुत काम आएंगीं. किन्हें मिल सकता है लैंड लोनMore Related News