
Lalit Goyal Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का एक्शन, रियल एस्टेट टायकून ललित गोयल गिरफ्तार
ABP News
Who is Lalit Goyal: ईडी की विशेष अदालत ने ललित गोयल को पूछताछ के लिए 7 दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेजा है.
ED Arrests IREO MD Lalit Goyal: हाल ही में पैंडोरा लीक पेपर मामले से चर्चा में आए और IREO ग्रुप के प्रबंध निदेशक ललित गोयल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. उन पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और उनके पैसों को इधर से उधर करने का आरोप है. ईडी की विशेष अदालत ने ललित गोयल को पूछताछ के लिए 7 दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेजा है. गोयल पर निवेशकों के 2600 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड मनी लॉन्ड्रिंग करने का भी आरोप है. इस गिरफ्तारी को पैंडोरा पेपर लीक मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ईडी के एक आला अधिकारी के मुताबिक ललित गोयल के खिलाफ हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने यह FIR ललित गोयल और उनकी कंपनी IREO प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनी आई आर फिवररिवर प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ दर्ज की थी.