Lakshmi Ji : 21 मई शुक्रवार को है नवमी की तिथि, लक्ष्मी जी की पूजा बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त
ABP News
Lakshmi Puja: 21 मई 2021 शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करके लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.
Lakshmi Puja : पंचांग के अनुसार 21 मई शुक्रवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन प्रात: 11 बजकर 13 मिनट तक नवमी की तिथि है. इसके बाद दशमी की तिथि आरंभ होगी. इस दिन नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी है. लक्ष्मी जी की पूजा के लिए शुक्रवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन बनने वाला संयोग लक्ष्मी जी की पूजा के महत्व में वृद्धि करते हैं. लक्ष्मी जी की पूजा से धन की कमी दूर होती हैलक्ष्मी जी को धन की देवी भी माना गया है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद जीवन में धन की कमी को दूर करता है. शुक्रवार को दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. शुक्रवार की सुबह प्रात: काल स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर लक्ष्मी जी की पूजा आरंभ करनी चाहिए. इस दिन लक्ष्मी जी की प्रिय चीजों का प्रयोग पूजा के दौरान करना चाहिए. शाम के समय लक्ष्मी जी की आरती करें और घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त होती हैं.More Related News