Lakshmi Ji: लक्ष्मी जी की पूजा का आज है विशेष संयोग, शुक्र के नक्षत्र और शिव योग में करें ये उपाय
ABP News
22 अप्रैल 2022 को शुक्रवार का दिन है. धन की देवी लक्ष्मी जी को ये दिन बहुत प्रिय है. शुक्रवार को पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.
Laxmi Ji Ke Upaye: लक्ष्मी जी को कलियुग में विशेष स्थान प्राप्त है. लक्ष्मी जी की कृपा जिस पर हो जाती है उसका जीवन धन-धान्य से भर जाता है. लक्ष्मी जी को शास्त्रों में भगवान विष्णु की पत्नी बताया गया है. साथ ही पार्वती और सरस्वती के साथ इन्हें भी त्रिदेवियों में से एक माना गया है.
आज बना है विशेष संयोगलक्ष्मी जी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार का दिन उत्तम माना गया है. पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल 2022 को शुक्रवार का दिन है. इस दिन वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को शिव योग प्रात: 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा. यानि इस दिन प्रात:काल और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष संयोग बना है.