Lakshadweep Tourism: करा दिया है मालदीव का टिकट कैंसिल, उससे खूबसूरत भारत के पांच पर्यटन कर रहे हैं आपका इंतजार
Zee News
भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मालदीव के कुछ मिनिस्टर्स ने आपत्तिजनक बयान देने के बाद माहौल गर्म है. इस बीच आइलैंड नेशन के बायकॉट का कैंपेन और भी ज्यादा तेज हो गया है.
Lakshadweep Vs Maldives: भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मालदीव के कुछ मिनिस्टर्स ने आपत्तिजनक बयान देने के बाद माहौल गर्म है. इस बीच आइलैंड नेशन के बायकॉट का कैंपेन और भी ज्यादा तेज हो गया है. बता दें कि हाल ही में ईजी माई ट्रिप (EaseMyTrip) ने बायकॉट कैंपेन का महत्वपूर्ण कदम उठाया था. इसके तहत ईजी माई ट्रिप ने और तमाम लोगों ने मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. अब सभी लोग भारत में ही बेहतर प्लेस को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं. बता दें कि भारत में भी ऐसी तमाम जगह हैं, जो देश विदेश में प्रसिद्ध है और मालदीव जैसे आइलैंड को मात देने का दम रखते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि भारत में वो कौनसी जगह है, जिसे घूमने के बाद आप मालदीव को भूल जाएंगे. आइए बिना किसी देरी किए जानते हैं भारत के मशहूर स्पॉट...