Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में पूर्व जज की निगरानी में जांच को तैयार हुई यूपी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने मांगे IPS अफसरों के नाम
ABP News
Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व जज की निगरानी में जांच को तैयार हो गई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर बुधवार को आदेश जारी करेगा.
Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्व जज की निगरानी में जांच को तैयार हो गई है. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जज की नियुक्ति पर आदेश देगा. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार लखीमपुर हिंसा मामले की जांच की निगरानी के लिए राज्य के बाहर एक हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस की नियुक्ति के लिए सहमत हो गई है. हिंसा मामले की सुनवाई के लिए यूपी सरकार की ओर से हरीश साल्वे पेश हुए और उन्होंने राज्य सरकार का पक्ष रखा.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जांच के लिए बने विशेष पैनल को अपग्रेड करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह आदेश इसलिए जारी किया गया था क्योंकि अधिकांश अधिकारी लखीमपुर खीरी से ही हैं. एसआईटी में शामिल होने वाले अधिकारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाम मांगे हैं.