
Lakhimpur kheri Violence Case: नवजोत सिंह सिद्धू की योगी सरकार को चेतावनी, कहा- कल तक अगर...
ABP News
Lakhimpur kheri Violence Case: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना नाम लिए योगी सरकार को चेतावनी दी है. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
Lakhimpur kheri Violence Case: पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कल तक अगर किसानों कि हत्या करने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खेरी की ओर मार्च करेगी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, "अगर कल तक किसानों की नृशंस हत्या करने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटी को गिरफ्तार नहीं किया गया और गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार की गईं हमारी लीडर प्रियंका गांधी, जो कि किसानों के लिए लड़ रही हैं उन्हें रिहा नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी की ओर मार्च करेगी.