
Lakhimpur Kheri Violence: वायरल वीडियो में गाड़ी से निकलकर भागते दिखे शख्स से abp न्यूज़ की बातचीत, जानें क्या दावा किया?
ABP News
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े कई वायरल वीडियो में से एक छोटे वीडियो में दिख रहा है कि एक गाड़ी से शख्स निकलकर भाग रहा है.
Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इन्हीं वीडियो में से एक छोटे से वीडियो में एक शख्स थार गाड़ी से निकलकर भागता दिख रहा है. यह गाड़ी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की है. इस संबंध में आशीष मिश्रा ने खुद दावा किया है. हालांकि उनका कहना है कि वह घटनास्थल पर नहीं थे. इस बीच सुमित जायसवाल नाम के शख्स ने दावा किया है कि थार गाड़ी से भागता दिख रहा शख्स वही है. सुमित जायसवाल ने पूरी घटना पर abp न्यूज़ से बात की.
सुमित ने दावा किया, ''कार्यक्रम स्थल से हम लोग स्वागत के लिए (केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत) जा रहे थे. रास्ते में जैसे ही हमलोग इनके बीच (प्रदर्शनकारी) पहुंचे इन लोगों डंडे से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद गाड़ी पर पत्थर चलाने लगे. रोको-रोको की आवाज लगा रहे थे.'' उन्होंने दावा किया, ''गाड़ी आशीष मिश्रा की थी, प्रदर्शनकारियों ने इसलिए हमला किया. उनकी हत्या की साजिश थी. विवादित नारे लगाए जा रहे थे.''