Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर हिंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद राहुल गांधी ने सरकार से की ये दो मांग
ABP News
Lakhimpur Kheri violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लखीमपुर हिंसा पर मुलाकात की.
Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर हिंसा के बाद जहां एक तरफ विपक्ष केन्द्र सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ सियासत लगातार तेज होती हुई दिख रही है. लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केन्द्रीय राज्य मंत्री के इस्तीफे को लेकर दबाव और तेज होता जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लखीमपुर हिंसा पर मुलाकात की.
इसके बाद राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा- अपराध के बाद जब सरकार व प्रशासन अन्याय करने लगें, तब आवाज़ उठाना ज़रूरी है. लखीमपुर अन्याय मामले में हमारी दो माँगें हैं- निष्पक्ष न्यायिक जाँच, गृह राज्य मंत्री की तुरंत बर्ख़ास्तगी ताकि न्याय हो!.