
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर में पीड़ित परिवार से मिले जयंत चौधरी, मांगा कैबिनेट मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा
ABP News
Jayant Demands Resignation: रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कैबिनेट मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है. जयंत ने लखीमपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मंत्री के इस्तीफे की मांग की.
Jayant Chaudhary on Lakhimpur Incident: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर घटना में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को पद से हटाने की मांग की. जयंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को यहां हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को अपनी कैबिनेट से हटा देना चाहिए.
जयंत चौधरी ने यह भी दावा किया कि ग्रामीणों ने मुलाकात के दौरान बताया कि हिंसा "पूर्व नियोजित" लग रही है, उन्होंने उम्मीद जताई कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ‘‘किसानों पर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी.’’