
Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी बोले- मंत्री को बर्खास्त ना करके बीजेपी न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है
ABP News
Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग दोहराई है.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने #KisanKoNyayDo के साथ ट्वीट कर कहा, ''इस मंत्री को बर्खास्त ना करके बीजेपी न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार बीजेपी कार्यकर्ताओं की.
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, ''मंत्री का बेटा किसानों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार. क्या अब भी मंत्री को अपने पद पर बने रहने का है अधिकार? निष्पक्ष जांच और न्याय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की बर्खास्तगी जरूरी है. नरेंद्र मोदी जी अपने मंत्री को संरक्षण देना बंद करिए.''