Lakhimpur Kheri Violence: राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, प्रियंका गांधी बोलीं- गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी हो
ABP News
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सबसे जरूरी बात यही है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए. 5 सदस्यों का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन पहुंचा. इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सबसे जरूरी बात यही है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे. हमने गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीड़ित परिवार सिर्फ न्याय चाहते हैं. वो लोग सिटिंग जज से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए.