Lakhimpur Kheri Violence: प्रियंका गांधी ने कहा- 38 घंटे बाद भी नहीं बताया गया मेरे ऊपर क्या है आरोप, वकील से भी नहीं करने दी जा रही बात
ABP News
Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर पेपर का हिस्सा देखा है, जिसमें 11 लोगों के नाम है, उनमें से 8 लोग मेरी गिरफ्तारी के वक्त वहां पर मौजूद ही नहीं थे.
Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कि गिरफ्तारी के बाद यह मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. प्रियंका गांधी ने एक लिखित बयान जारी कर कहा कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाते वक्त सीतापुर पीएसी कंपाउंड ले जाया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि आखिर किन परिस्थितियों में या फिर किन धाराओं में उनके साथ ऐसा किया गया है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर पेपर का हिस्सा देखा है, जिसमें 11 लोगों के नाम है, उनमें से 8 लोग मेरी गिरफ्तारी के वक्त वहां पर मौजूद ही नहीं थे. हकीकत ये है कि उन लोगों ने 2 ऐसे लोगों का नाम शामिल किया है, जो 4 अक्टूबर को लखनऊ से मेरे लिए कपड़े लेकर आए थे.