Lakhimpur Kheri Violence: प्रियंका गांधी की झाड़ू लगाती तस्वीर आयी सामने, शुरू किया आमरण अनशन
ABP News
Lakhimpur Kheri News: प्रियंका ने कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से नहीं मिलने दिया जाएगा तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगी.
Priyanka Gandhi Vadra on Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में हिरासत के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की झाड़ू लगाती तस्वीर सामने आयी है. इस कमरे में ही प्रियंका को हिरासत के बाद रखा गया है. सीतापुर में हिरासत में लिए जाने के बाद अब प्रियंका ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. प्रियंका ने कहा जब तक लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से नहीं मिलने दिया जाएगा तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा समेत कुछ वरिष्ठ नेता लखीमपुर खीरी जा रहे थे, तभी तड़के करीब पांच बजे रास्ते में सीतापुर में उन्हें हिरासत में ले लिया गया और पीएसी के परिसर में भेज दिया गया. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर प्रियंका से धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस महासचिव किसानों का दर्द बांटने जा रही थीं और उन्हें इस तरह से रोका जाना अलोकतांत्रिक है.