
Lakhimpur Kheri Violence: घटना में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को कांग्रेस ने बांटे चेक, कहा- कानूनी मदद भी करेंगे
ABP News
लखीमपुर खीरी घटना में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों के लिए कांग्रेस ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कांग्रेस ने मृतक किसानों के परिजनों को 50-50 लाख के चेक बांटे.
कांग्रेस की पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लखीमपुर घटना में जान गंवाने वाले किसानों और पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने घटना के समय मदद का ऐलान किया था. पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंच कर 4 किसानों के परिवार व एक पत्रकार के परिवार को दोनों सरकारों की तरफ से अलग अलग 50-50 लाख का चेक सौंपा.
इस मौके पर पंजाब के मंत्री रणदीप नाभा ने कहा कि देश में तीन काले कानूनों के तहत जो किसान दुख भोग रहे हैं हम सब जानते हैं. जो लखीमपुर में हुआ उसके लिए दुख हुआ. वो मासूम जानें हम वापस नहीं ला सकते. जो दोषी हैं उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को पूरी कानूनी मदद भी देंगे. उन्होंने कहा कि 11 महीने से किसान घर छोड़कर बैठे हैं. आवाज उठाने पर किसान कुचला जा रहा है. वहीं पंजाब के सियासी हालात पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने सही फैसले लिए हैं. आगामी चुनाव में महिलाओं की पूरी भागीदारी दिखेगी.