![Lakhimpur Kheri Violence: किसान मोर्चा ने किया रेल रोको आंदोलन का एलान, कहा- SC की निगरानी में हो जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/65cc02dd69eacd5f644126a0b5755f8e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lakhimpur Kheri Violence: किसान मोर्चा ने किया रेल रोको आंदोलन का एलान, कहा- SC की निगरानी में हो जांच
ABP News
Lakhimpur Kheri Violence: संयुक्त किसान मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच की मांग दुहराई है.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी कांड के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अक्टूबर को देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का एलान किया है. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान संगठनों से 12 अक्टूबर को मृतकों के अंतिम अरदास के दिन लखीमपुर खीरी कांड के घटनास्थल तिकोनिया में जुटने का आह्वान किया है जहां से आगे की रणनीति का एलान किया जाएगा. लखीमपुर खीरी कांड की जांच के लिए यूपी सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग और SIT यानी विशेष जांच दल को खारिज करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग दुहराई है.
3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों को थार गाड़ी से टक्कर मारी गई थी. इसी के बाद हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारी किसानों का दावा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा काफिले के किसी वाहन में सवार थे. हालांकि, आशीष और उनके पिता अजय मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया है.