Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस का सीएम योगी पर निशाना, कहा- सरकार फिल्मी डायलॉग से नहीं चलती, 'राजधर्म' निभाना पड़ता है
ABP News
Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार फिल्मी डायलॉग या नारे से नहीं चलती है. सरकार चलाने के लिए 'राजधर्म' का निर्वाह करना पड़ता है.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जब से राज्य के लोगों पर योगी आदित्यनाथ को बतौर मुख्यमंत्री ‘थोपा’ गया है वो हिंदी फिल्मों के बड़े बड़े डायलॉग बोलते हैं. वे सोचते हैं कि फिल्मी डायलॉग के सहारे ही सरकार चलती है.
पवन खेड़ा ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार फिल्मी डायलॉग्स या नारे से नहीं चलती. सरकार चलाने के लिए 'राजधर्म' का निर्वाह करना पड़ता है. उन्होंने कहा, “सरकारें डायलॉग या नारे से नहीं चलतीं, सरकार चलाने के लिए राजधर्म का निर्वाह करना पड़ता है. राजधर्म एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर उस वक्त के गुजरात के मुख्यमंत्री भी कांप गए थे. जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनको राजधर्म की याद दिलाई थी.”