Lakhimpur Kheri News Live: धरने पर बैठे अखिलेश ने मांगा डिप्टी CM और केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा, बोले- किसानों के साथ अन्याय कर रही BJP
ABP News
Lakhimpur Kheri News LIVE : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीतापुर में पुलिस पर प्रियंका गांधी के साथ हाथापाई का आरोप लगाया है.
Lakhimpur Kheri Incident: यूपी (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दलों के तमाम नेता इस घटना के बाद लखीमपुर खीरी का रुख कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी देर रात लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं. हालांकि, उन्हें सीतापुर में ही रोक लिया गया. सीतापुर में प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से प्रियंका की नोक झोंक भी हुई.
उधर, कांग्रेस ने सीतापुर पुलिस पर प्रियंका गांधी से मारपीट का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया है सीतापुर में पुलिस अधिकारी ने प्रियंका गांधी पर हाथ उठाया. कई नेताओं को नजरबंद भी किया गया है. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नजरबंद किए जाने की खबर है.